विशेषताएँ
परिचय - पत्र
- महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र/छात्राओं के पास परिचय -पत्र होना आवश्यक है।
- परिचय-पत्र के बिना महाविद्यालय प्रांगण में प्रवेश वर्जित है।
- परिचय-पत्र खो जाने की स्थिति में महाविद्यालय के कार्यालय में रू.50 जमा करने पर द्वितीय प्रतिलिपी प्राप्त किया जा सकता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना -
राष्ट्रीय सेवा योजना में सम्मिलित होने की इच्छा रखने वाले छात्र/छात्राएं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना से उनके कार्यालय में सम्पर्क करें। छात्र/छात्राओं को दो वर्ष की अविच्छिन सदस्यता अवधि पूरी करने पर नियमानुसार प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।
साईकिल स्टैण्ड-
सभी विद्यार्थी अपनी साईकिल स्टैण्ड में ही जमा करें। अन्य स्थान पर रखने पर अगर खो जाता है तो महाविद्यालय उत्तरदायी नही होगा।
अनुशासन सम्बंधित व्यवस्था-
- महाविद्यालय में प्रत्येक छात्र/छात्राओं की गतिविधियाँ पर निगरानी रखने और अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक नियंन्ता मण्डल या प्राक्ट्रारियल बोर्ड गठित है।
- नियन्ता मण्डल द्वारा दी गयी सूचनाओं और निर्देशों का पालन सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है।
पुस्तकालय व्यवस्था-
महाविद्यालय में एक अत्यन्त समृद्ध व सुसज्जित पुस्तकालय है जिसमें महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित पुस्तकों व पत्र-पत्रिकाओं के विशाल संग्रह के साथ ही साहित्य, धर्म, संस्कृति एंव न्याय विषयों से सम्बन्घित पुस्तकों का भी संग्रह है।
छात्रवृत्ति-
राज्य सरकार से प्राप्त विभिन्न छात्रवृत्ति नियमानुसार देय होगी।
क्रीड़ासंकुल-
छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण के साथ-साथ खेल-कूद के लिए भी व्यवस्था है।
कार्यालय समय-
प्रत्येक कार्य दिवस पर महाविद्यालय में कार्यालय का समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक और अपराह्न 02:30 बजे से सायं 04:00 बजे तक होगा।