आवश्यक सामान्य सूचना
- अभ्यर्थी को चाहिए कि वो सभी नियमों से अवगत हो जाएं और तदनुसार ही प्रवेश-आवेदन पत्र भरें। प्रवेश के पश्चात् विद्यार्थियों को इस पुस्तिका में उल्लेखित नियमों का परिपालन आवश्यक होगा।
- बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु योग्यता प्रदायी परिक्षा अर्थात इण्टर की स्थायी अंक-पत्र ही मान्य होगी। प्रतिबन्धित अथवा अस्थायी अंक-पत्र नहीं।
- सभी प्रकार के शुल्क महाविद्यालय के कार्यालय काउन्टर पर जमा किये जायेंगे। अधिकृत व्यक्ति जो महाविद्यालय से सम्बन्धित हो उसे शुल्क दें।
- महाविद्यालय में छात्र-छात्रों द्वारा जमा किया गया किसी भी तरह का शुल्क वापस नहीं होगा।
- महाविद्यालय के किसी भी उपकरण की क्षति होने पर उसकी क्षतिपूर्ति का देय सम्बन्धित छात्र-छात्राओं की होगी।
- महाविद्यालय परिसर में संस्थागत विद्यार्थियों के अलावा बिना कारणों के बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है। ऐसे किसी अतिरिक्त असम्बद्ध अथवा वाह्य व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। इसके लिये उत्तरदायी किसी संस्थागत छात्र-छात्राओं के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही भी की जा सकती है।
- महाविद्यालय की विवरणिका में दिये नियमों एंव विधि प्रकार के परिवर्तन तथा नये नियम एंव विधि लागू करने का समस्त अधिकार प्रबन्धक-प्राचार्य के पास सुरक्षित है जिसे कानूनी रूप से किसी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
नोट: उक्त नियमों को परिवर्तन करने का अधिकार प्राचार्य के पास सुरक्षित है।
उपस्थिति- विश्वविद्यालय के नियमानुसार परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।